मुरैना में घर वाले शादी समारोह में गए थे, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, भागे आरोपी, मामला दर्ज
मुरैना
पोरसा में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 27 नवंबर को महिला के स्वजन शादी समारोह में गए हुए थे, महिला को घर में अकेला पाकर तीन लोगों ने घर में घुसकर घिनौना काम किया। देर रात महिला का ससुर घर आया तो आरोपित भाग निकले। पुलिस ने पीड़िता की फरियाद पर आरोपिताें के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक महिला के स्वजन शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। 23 वर्षीय महिला घर में अकेली थी, इसी बीच तीनों आरोपित छत के रास्ते घर में घुसे और सो रही महिला को मुंह दबोच लिया। इसके बाद तीनों ने ही महिला के साथ दुष्कर्म किया।
महिला का ससुर देर रात को शादी से आया तो तीनों ही घर से भाग गए। इसके बाद गुरूवार को महिला अपने स्वजन के साथ पोरसा थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने आरोपित रामप्रताप चौहान, भोलू तोमर व पवन तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।
बेटी के ससुराल आए दंपत्ति की पिटाई
निरार थाना क्षेत्र के टिकटौली गांव में अपनी बेटी के ससुराल आए दंपत्ति व उनके साथियों की कार रूकवाकर दामाद व उसके साथियों ने मिलकर मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक प्रकाश नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश निवासी राकेश ओझा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ बेटी की ससुराल टिकटौली आए थे, जहां दामाद सोनू गौड से उन्होंने कहा कि बेटी पांच साल से मायके नहीं भेजी है। सोनू ने बीमारी का हवाला दिया।
इसी बीच कहासुनी हो गई और राकेश ओझा कार से निकल गए। इसी बीच दामाद सोनू व अन्य स्वजन ने परसोटा रोड पर कार को रूकवाकर राकेश ओझा व अन्य की मारपीट कर दी। कार में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में राकेश ओझा की फरियाद पर आरोपित सोनू, मोनू गौड निवासी टिकटौली, हरिओम, राजू गौड निवासी कैलारस के खिलाफ मामला दर्ज किया है।