राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और हीटवेव ने लोगों का जीना दूभर, इस बीच गर्मी से राहत, झमाझम बारिश का अलर्ट
जयपुर
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और हीटवेव (Heatwave) ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। पारा लगतार 48 डिग्री के पार जा रहा है। इससे मौसम में तपन बरकरार है। अब आने वाले 24 घंटे मरुधरा के लिए राहत भरे होने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जिससे तापमान में 1-3 डिग्री गिरावट की संभवना जताई गई है। प्रदेश के अधिकांश भागों में 1 जून से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना जताई गई है।
नए पश्चिमी विक्षोभ से गिरेगा पारा
इसी के साथ 31 मई से 2 जून तक एक नए पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी जिसमें हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसी के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की भी संभावना है। वहीं, आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं (20-30 Kmph) राज्य के कुछ भागों में चलने की संभावना है।
राजस्थान बीते दिन 10 जिलों का तापमान
इसी के साथ बीते दिन राजस्थान के 10 जिलों में तापमान 40 के ऊपर ही पाया गया. जिसमें सबसे ज्यादा श्रीगंगानगर में 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी के साथ पिलानी 47.6 डिग्री, चूरू 47.0 डिग्री,फलोदी और बीकानेर 46.8 डिग्री, जैसलमेर 46.1 डिग्री, जयपुर 45.3 डिग्री, जोधपुर 44.8 डिग्री, कोटा 44.5 डिग्री
बाड़मेर 44.2 डिग्री रहा.