अन्य राज्यमध्य प्रदेश
पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले में बदमाशों ने शुगर मिल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल
दतिया
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मशहूर शुगर मिल के बाहर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है यह फायरिंग शुगर मिल के कर्मचारियों को निशाना बनाकर की गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल यह फायरिंग क्यों की गई है इसका पता नहीं चल पाया है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
आपको बता दें कि दतिया वह जिला यहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव लड़ते हैं यह पूरा मामला बड़ौनी थाना क्षेत्र का है। बड़ौनी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फैक्ट्री कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि यह फायरिंग क्यों की गई और फायरिंग करने वाले अपराधी कौन थे।