अन्य राज्यमध्य प्रदेश

लोकसभा चुनाव में हर विधानसभा की मशीनें एक-एक कंटेनर में एकसाथ स्थानांतरित की जाएंगी

इंदौर
 जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। रेंडमाइजेशन के बाद मशीनों को विधानसभा अनुसार पोर्टल पर चढ़ाया जा चुका है। अब मतदान केंद्र अनुसार ईवीएम का आवंटन किया जाना है। गंजी कंपाउंड स्थित स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को कंटेनर से नेहरू स्टेडियम के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया जाएगा। इंदौर जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिजर्व सहित 2981 बैलेट यूनिट (बीयू), 2981 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 3228 वीवीपेट का आवंटन किया गया है।

इंदौर जिले की नौ विधानसभा सीटों में 2677 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र रघुवंशी का कहना है कि प्रोटोकाल के तहत मशीनों को स्थानांतरित कराया जाएगा। इसके लिए नौ कंटेनर की व्यवस्था की गई है। हर विधानसभा की मशीनें एक-एक कंटेनर में एकसाथ स्थानांतरित की जाएंगी।

स्ट्रांग रूम में बदलाव
विधानसभा चुनाव के दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम छोटे बन गए थे। इसलिए मशीनों को रखने और निकालने में देरी हुई। इस बार प्रशासन ने अधिक मतदान वाली विधानसभाओं को बड़े कक्षों में स्थानांतरित कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 में सर्वाधिक मतदान केंद्र होने से विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 के स्ट्रांग रूम से बला गया है। वहीं राऊ और महू के साथ भी अपनाई गई है। हालांकि महू के मतदाता धार लोकसभा के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे, लेकिन व्यवस्था का जिम्मा इंदौर प्रशासन के जिम्मे है।

विधानसभा क्षेत्र बूथ बीयू सीयू ईवीएम

देपालपुर 285 332 332 360
इंदौर-1 330 374 374 405
इंदौर-2 314 355 355 384
इंदौर-3 194 231 231 250
इंदौर-4 215 253 253 274
इंदौर-5 391 409 409 443
महू 280 312 312 338
राऊ 344 349 349 378
सांवेर 324 366 366 396
कुल 2677 2981 2981 3228

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button