![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2025/02/7A_97.jpg)
माननीय न्यायाधीशगणों की उपस्थिति में कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने तुलसी महाविद्यालय सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर
पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी के द्वारा सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता हेतु चलाये जा रहे सेफ क्लिक अभियान के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय अनूपपुर श्रीमान पी.सी. गुप्ता, माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अनूपपुर श्री मनोज कुमार लाढिया, माननीय द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अनूपपुर श्री नरेन्द्र पटेल, माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर श्रीमती चेनवती ताराम, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अनूपपुर श्रीमती पारूल जैन, माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर सुश्री सृष्टि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिहं, प्राचार्य तुलसी महाविद्यालय श्री अनिल सक्सेना, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी, श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा की गरिमामय उपस्थिति में प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेन्स तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा करीब 300 छात्र – छात्राओं के बीच सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में आमंत्रित न्यायधीशगणों के द्वारा सायबर अपराधों से बचने के लिये सतर्कता एवं सावधानी पर उपस्थित छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्रीमान पी.सी. गुप्ता ने मध्यप्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए बताया कि वर्तमान में इन्टरनेट बैंकिग एवं आनलाईन ट्रान्जेक्शन के बढ़ते उपयोगिता के चलते सायबर फ्राड से बचने के लिए सावधानी रखा जाना आवश्यक है। माननीय द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल के द्वारा छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया में अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप रिकवेस्ट स्वीकार न करने एवं जानकारियों का आदान प्रदान करने में सावधानी रखे जाने हेतु बताया गया। आनलाईन दोस्ती से बेहतर हमारे आसपास और जान पहचान वालो की दोस्ती सुरक्षित होना बताया।
माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार लाढिया के द्वारा बताया गया कि विज्ञान अभिशाप या वरदान साबित हो यह उपयोगकर्ता के विवेक पर निर्भर करता है। आज हर व्यक्ति हाथ में इंटरनेट युक्त डिवाइस है जिससे सायबर फ्राड का खतरा हर उपयोगकर्ता के ऊपर रहता है, जो सावधानी से ही बचाव है।
कार्यक्रम के दौरान सायबर क्राईम विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रुति जायसवाल, द्वितीय स्थान देविका सोन्धिया, तृतीय स्थान प्राची उपाध्याय एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपाली झारिया, द्वितीय स्थान निहारिका गौतम, तृतीय स्थान सुहानी कहार को उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरूष्कृत किया गया।
तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से प्राचार्य श्री अनिल सक्सेना जी के साथ एनसीसी प्रभारी असिसटेन्ट कमाण्डेन्ट असिसटेन्ट प्रोफेसर श्री अजयराज सिहं, एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, डाक्टर सतेन्द्र सिहं चौहान, डाक्टर दीपक गुप्ता, डाक्टर राधा सिहं, डाक्टर सुधा साहू, डा. प्रीति वेष, प्रोफेसर पूनम पाण्डेय, प्रोफेसर प्रज्ञा तिवारी, थाना कोतवाली अनूपपुर से टी.आई. अरविन्द जैन , उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर, आरक्षक प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक जानकी एवं कुन्ती शर्मा सायबर क्राईम सुरक्षा जागरूकता का प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेन्स तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन कर सेकड़ों छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओ ने मोबाईल एवं इन्टरनेट उपयोग के दौरान सायबर अपराधों से बचने हेतु ध्यान में रखी जाने वाली सभी सावधानियों को विस्तार से समझकर उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु माननीय न्यायधीशगणों, कालेज प्रशासन एवं अनूपपुर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।