थ्रो बाल में हिमाचल ने मुंबई व केरला को हरा अगले दौर में किया प्रवेश
राजन पुरी
ऊना: हैदराबाद में चल रही 47वीं राष्ट्रीय नैशनल बाल चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता के दुसरे दिन शुक्रवार को पहले मैच में हिमाचल की लड़कियों की टीम ने राज्यस्थान के साथ बढि?ा प्रदर्शन करने के उपरांत क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई को हराया।
वहीं लडकों की टीम ने गुजरात की टीम से बढि?ा प्रदर्शन करने के उपरांत क्वाटर फाइनल मैच में केरला को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हिमाचल प्रदेश थ्रो बाल ऐसोसिएशन के महासचिव जोगिंद्र देव ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मुकाबले में हिमाचल के लडकों व लड़कियों की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना है। इस अवसर पर थ्रो बाल फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रमन साहनी, थ्रो बॉल तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष कृष्णा रेड्डी, रैफरी बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत, संजीव कुमार, गौतम सुमन, जमील, राष्ट्रीय कोच यशवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।