ट्विटर हैंडल पर निष्क्रिय खाते बंद होंगे

X
Action India27 Nov 2019 6:59 AM GMT
सैन फ्रांसिस्को। एएनएन (Action News Network)
ट्विटर बोर्ड ने छह महीने से निष्क्रिय अकाउंट्स को बंद करने का फैसला किया है। बोर्ड ने ऐसे सभी खाताधारकों को आगाह किया है कि अगर वे 11 दिसम्बर से पूर्व लॉग इन अथवा कोई पोस्ट नहीं कर पाते हैं तो उन सभी के खाते बन कर दिए जाएंगे।
ट्विटर प्रवक्ता ने कहा है कि शुरुआत में उन खाताधारकों के अकांट्स बंद किए जाएंगे, जो अमेरिका से बाहर पंजीकृत हैं। ऐसे खाताधारकों की भी पहचान की जा रही है जो लॉग इन तो कर पाते हैं, पर प्लेटफार्म पर कुछ भी पोस्ट नहीं करते। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया का मूल उद्देश्य ट्विटर को और बेहतर बनाना है।
Next Story