राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच दिल्ली प्रदेश के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच दिल्ली प्रदेश के कार्यालय का उद्घाटन मंच के राष्ट्रीय चेयरमैन नानक चंद एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा इ-3/83, 84 मंगल बाजार रोड, सुल्तानपुरी में किया गया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच दिल्ली प्रदेश के चेयरमैन रमेश टांक ने दी।
उन्होंने आगे बताया इस दौरान संगठन के लोगों से खास चर्चा की गई और जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर लोगों को जिम्मेवारियां दी जायेगी।
इस मौके पर मंच के चेयरमैन श्री नानक चंद, वरिष्ट वाईस चेयरमैन परमजीत सोराए, एडवोकेट दयाराम बदलिया, एडवोकेट वी भारती दशन, अमित कुमार, दर्शन लाल, सत्यनारायण, सुरजीत सिंह, सरदार पूरन सिंह, सुरेश कुमार, दिल्ली प्रदेश चेयरमैन रमेश टांक, डा. लाल, जगदीश चन्द्र सिंघल, मास्टर करण, बलराज सिंह, संजय सूद, लाखन सिंह भारत, मनीलाल कैन, जय प्रकाश, वीकेके अश कमल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।