IND vs SA 2023-24: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से कटा मोहम्मद शमी का पत्ता
नई दिल्ली
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। शमी को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन तब भी यही कहा गया था कि वह टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं इसका फैसला उनकी फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी को एड़ी में दिक्कत की शिकायत हुई। वर्ल्ड कप के दौरान भी वह इस समस्या से जूझ रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जा रहा है, जबकि 17 से 21 दिसंबर के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज में चुने गए खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पहुंच गए हैं, जबकि टेस्ट स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी 15 दिसंबर को दुबई होते हुए टीम इंडिया से साउथ अफ्रीका में जुड़ेंगे।
क्रिकबज की खबर के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत टेस्ट स्क्वॉड के खिलाड़ी 15 दिसंबर को जोहानिसबर्ग के लिए उड़ान भरेंगे। शमी के रिप्लेसमेंट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, ऐसा माना जा रहा है कि अगर शमी टेस्ट स्क्वॉड से बाहर होते हैं, तो ऐसे में जो पहले से साउथ अफ्रीका में भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, उनमें से ही किसी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टेस्ट स्क्वॉड में एंट्री मिल सकती है।
इस समय टी20 और वनडे इंटरनेशनल स्क्वॉड के अलावा इंडिया-ए के मिलाकर कुल 75 भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में ही हैं। 30 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया था। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ होगी। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच केप टाउन में खेला जाएगा। विराट कोहली, रोहित शर्मा ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से आराम मांगा था। ये दोनों ही टेस्ट सीरीज के साथ मैदान पर वापसी करेंगे।