करसोग में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
टीम एक्शन इंडिया/ मंडी/ खेमचंद शास्त्री
करसोग में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह और क्षेत्र में गत दिनों भारी बरसात से हुए नुकसान का आंकलन करने के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन एसडीएम करसोग कपिल तोमर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को पूर्ण करने के दिशा.निर्देश देने के साथ ही विभिन्न विभागों को बरसात से सार्वजनिक संपति को हुए नुकसान की विस्तृत रिर्पोट तैयार कर बुधवार तक कार्यालय में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में किया जाएगा। उन्होंने इस समारोह के सफ ल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह से संबंधित जिम्मेवारियां भी सौंपी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्थानीय स्कूलों व महाविद्यालयों की भागीदारी सुनिश्चत की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसीए स्काउट एंड गाईड के जवानों द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यो व अन्य प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि समारोह के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति पर आधारित हो और विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम स्वयं तैयार कर प्रस्तुत किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने से परहेज किया जाना चाहिए जो पैन ड्राईव, आॅनलाइन या अन्य किसी माध्यम से गाने बजा कर प्रस्तुत किए जाते है। एसडीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों, देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्षेत्र के विभिन्न शहीदों के परिजनों को भी आमन्त्रित किया जाएगा। इसके अलावा करसोग उपमंडल के ऐसे मेधावी छात्र, जिन्होंने मेरिट में स्थान हासिल किया है और किसी क्षेत्र में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में नगर पंचायत करसोग की अध्यक्षा सविता गुप्ता, ममेल पंचायत के प्रधान नारायण सिंह ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत भडारणू दलीप सिंह, तहसीलदार कैलाश कौंडल, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला, बीडीओ चुराग ईश्वर लाल, करसोग कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलशन महाजन, प्रधानाचार्य बीएड कॉलेज प्रवीण मैहता,प्रधानाचार्य सीसे स्कूल करसोग किशोरी लाल, सहित आदि उपस्थित रहे।