आरके इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में सफियाबाद रोड़ स्थित प्रतिष्ठित आरके इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्यो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कर विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान गाया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान भारत माता की जय वंदे, मातरम के नारों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। सभी ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने देशभक्ति के गीतों, ग्रुप डांस, भाषण, नाटक आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल एक उपहार नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसे हमें अपने कार्यों और आचरण से सहजना चाहिए। कार्यक्रम में डायरेक्ट आकाश शर्मा एवं ऐश्वर्य शर्मा, प्रबंध प्रतिनिधि शिल्पी शर्मा, प्रधानाचार्या निधि नेहरा, सोनी झा सहित सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।