कठुआ में कोरोना वारियर्स डे पर भारतीय सेना ने महामारी से लड़ रहे योद्धाओं को किया सलाम

कठुआ । एएनएन (Action News Network)
देश की जनता को सीमा पर सुरक्षा देने वाली सेना ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लोगों की जिंदगी बचाने वाले कोरोना वाॅरियर्स को सलाम किया। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में रविवार को भारतीय सेना द्वारा कोरोना वाॅरियर्स को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर राइजिंग स्टार गनर्स के ब्रिगेडियर मनोज खड़गवाल ने जिला उपायुक्त ओमप्रकाश भगत, एसएसपी कठुआ शैलंद्र मिश्रा, सीएमओ कठुआ अशोक चैधरी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ब्रिगेडियर मनोज खड़गवाल ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरे देश में छाया हुआ है।
जिसमें देशभरमें 38 हजार के करीब लोग इस बिमारी की चपेट में हैं, जबकि 2500 के करीब लोग अपनी जान गवा चुकें हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी को फैलने को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लाॅकडाउन का फैसला बहुत ही सराहनिय है और इस लाॅकडाउन को कामयाब बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों का पूरा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी देश का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है और इनके खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धा अपनी जान पर खेलकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर समय महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है।