2-1 से भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने जीता इंडियन ऑयल कप 2023
आगरा
दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल कप 2023 भारत बनाम नेपाल 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट श्रृंखला का फाइनल मुकाबला रेलवे क्रिकेट स्टेडियम, आगरा कैंट पर खेला गया। नेपाल के कप्तान सुखलाल मियां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नेपाल टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 129 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के समक्ष रखा। नेपाल की ओर से नेपाल के कप्तान सुखलाल और रमजान अली ने 24 रन, रामकुमार यादव ने 19 रन बनाए। भारत की ओर से सैयद शाह अजीज और शहुल हमीद ने चार-चार विकेट, अभिनंदन और प्रवीण ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 17.2 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें अभिनंदन उपाध्याय ने नाबाद 52 रन, सैयद शाह अज़ीज़ ने 34 रन, अंकित सिंह बघेल और प्रवीण ने 14-14 रन बनाए। नेपाल की ओर से छबिलाल, गोविंद और राम ने 1-1 विकेट चटकाए।
श्याम बोहरा ईडी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, के हाथों भारतीय टीम को विजेता ट्रॉफी, पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर जान मोहम्मद के हाथों उपविजेता ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज पुरुस्कार गीतिका मेहरा इंडियन ऑयल सेल्स हैड के हाथों अभिनंदन उपाध्याय को, बेस्ट बैटर पुरुस्कार प्रेम शंकर यादव चीफ मैनेजर ने अभिनंदन उपाध्याय को, इंडियन ऑयल और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के हाथों बेस्ट बॉलर पुरुस्कार शाहुल हमीद को, बेस्ट फील्डर पुरुस्कार सुखलाल मियां को, तथा मैन ऑफ द फाइनल मैच पुरुस्कार सैयद शाह अज़ीज़ को दिया गया। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद, सीईओ ग़ज़ल खान, जॉइंट चेयरमैन सुनील स्वतंत्र कुमार, इरफान अली, आदि मौजूद रहे।