चीन स्थित भारतीय दूतावास में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

X
Action India21 Jun 2020 11:55 AM GMT
नई दिल्ली । एएनएन (Action News Network)
चीन स्थित भारतीय दूतावास में आज छटा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान कोरोना के चलते शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सुरक्षा नियमों का पालन किया गया।
दूतावास की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि आज बीजिंग स्थित दूतावास में दोस्तो और परिवारों के साथ योग दिवस 2020 मनाया गया। इस दौरान आभासी योगा की आशीष बहुगुणा ने अध्यक्षता की। यह आयोजन छोटा था पर सुन्दर था।
चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने भी इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि बीजिंग स्थित भारती दूतावास में सुबह योग दिवस मनाया गया। इस साल यह आयोजन छोटा था पर सुन्दर था। उन्होंने कहा कि इस दौरान शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) और अन्य सावधानियों का ध्यान रखा गया। ‘माइ लाइफ माई योगा’।
Next Story