भाजपा की नीति और नियत की भेंट चढ़ा भारतीय बाजार: गीत सेठी
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया को-आॅर्डिनेटर गीत सेठी ने कहा की राज्यसभा में सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले दो वर्षों में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा लगभग 16% बढ़ा है। वहीं वित्त वर्ष 2022 में यह 73,306.2 मिलियन डॉलर था, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 85,079.03 मिलियन डॉलर हो गया है।
मोदी सरकार की गलत नीति से तबाह हुआ भारत का व्यापार व व्यापारी: उन्होंने कहा कि दुनिया भर की सरकारें चीन की औद्योगिक अतिक्षमता से और विदेशों में उसके माल की डंपिंग को लेकर सजग हैं। लेकिन अधिकांश सरकारों के विपरीत जिन्होंने अनियंत्रित चीनी आयात को प्रतिबंधित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं
। तो वहीं भाजपा सरकार इस मामले में सुस्ती बरत रही है। गीत सेठी ने कहा कि मोदी सरकार की गतल नीति व नियत के चक्कर में हमारे घरेलू उद्योग जो कि तबाह और बंद हो चुके है तो कुछ बंद होने के कागार पर है, तो वहीं सस्ते चीनी सामानों के अंधाधुंध आयात का मुकाबला करने में असमर्थ हैं। 19 जून 2020 को नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने चीन को सार्वजनिक रूप से जो क्लीन चिट दी थी वह कई मायनों में विनाशकारी साबित हुआ है।