खेल-खिलाड़ी

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया

नई दिल्ली

 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार (9 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में 86 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है.

इस मैच के हीरो बल्लेबाज नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. इसके बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 222 रनों का टारगेट सेट किया. इसके बाद गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को जमकर रुलाया और पूरी टीम 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश के लिए अपनी आखिरी सीरीज खेल रहे महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका.

मैच में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, मयंक यादव और रियान पराग को 1-1 सफलता मिली.

बांग्लादेश टीम का स्कोरकार्ड: (135/9, 20 ओवर)

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेटपतन
परवेज हुसैनक्लीन बोल्ड अर्शदीप सिंह161-20
नजमुल हुसैनकैच- हार्दिक पंड्यावॉशिंगटन सुंदर112-40
लिटन दासक्लीन बोल्डवरुण चक्रवर्ती143-42
तौहीद हृदोयक्लीन बोल्डअभिषेक शर्मा24-46
मेहदी हसनकैच- रवि बिश्नोईरियान पराग165-80
जाकिर अलीकैच- वॉशिंगटन सुंदरमयंक यादव16-83
रिशद हुसैनकैच- हार्दिक पंड्यावरुण चक्रवर्ती97-93
तंजीम हसनकैच- हार्दिक पंड्यानीतीश रेड्डी88-120
महमूदुल्लाहकैच- रियान परागनीतीश रेड्डी419-127

नीतीश और रिंकू सिंह ने जमाई धांसू फिफ्टी

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 25 रनों पर 2 और 41 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया था. संजू सैमसन (10), अभिषेक शर्मा (15) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) जल्दी पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला.

दोनों ने मिलकर 49 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. नीतीश ने करियर के दूसरे ही मैच में पहली फिफ्टी जमाई. उन्होंने 27 गेंदों पर फिफ्टी लगाई. इस दौरान 4 छक्के और 3 चौके लगाए. मैच में नीतीश 34 गेंदों पर कुल 74 रन बनाए.

इस दौरान 7 छक्के और 4 चौके जड़े. नीतीश के आउट होते ही रिंकू सिंह ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. रिंकू ने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके जमाए. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब को 2-2 विकेट मिले.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (221/9, 20 ओवर)

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेटपतन
संजू सैमसनकैच- नजमुल हुसैन तस्कीन अहमद101-17
अभिषेक शर्माक्लीन बोल्डतंजीम हसन152-25
सूर्यकुमार यादवकैच- नजमुल हुसैनमुस्ताफिजुर रहमान83-41
नीतीश रेड्डीकैच- मेहदी हसनमुस्ताफिजुर रहमान744-149
रिंकू सिंहकैच- जाकिर अलीतस्कीन अहमद535-185
रियान परागकैच- महमूदुल्लाहतंजीम हसन156-213
हार्दिक पंड्याकैच- मेहदी हसनरिशद हुसैन327-214
वरुण चक्रवर्तीकैच- परवेज हुसैनरिशद हुसैन08-214
अर्शदीप सिंहकैच- लिटन दासरिशद हुसैन69-220

पहला मैच भारतीय टीम ने 71 गेंदों में जीता था

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, लेकिन यहां उसकी हमेशा की तरह ही फजीहत हो रही है. भारतीय टीम ने सबसे पहले मेहमान टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. इसके बाद अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने की ओर अग्रसर हैं.

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया, जिसमें 11.5 ओवर में ही बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया था. मैच में बांग्लादेश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन ही बना सकी थी. जवाब में भारतीय टीम ने 71 गेंदों में मैच जीत लिया था.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश की टीमें जब भी टी20 सीरीज में आमने-सामने आई हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जून 2009 को नॉटिंघम में खेला गया था. वहीं आखिरी मुकाबला (मौजूदा सीरीज से पहले) 22 जून 2024 को नॉर्थ साउंड में हुआ था.

15 सालों के दरयान दोनों देशों के बीच 16 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान बांग्लादेश की टीम को सिर्फ एक बार जीत मिल सकी है. यह मुकाबला 3 नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था. जहां बांग्लादेशी टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी. यदि पिछले 5 टी20 मुकाबलों में टक्कर की बात करें, तो इस दौरान भारत को ही जीत मिली है.

मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नीतीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव.

बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button