अन्य राज्यमध्य प्रदेश

अभिनव कला परिषद उत्सव गणतंत्र में करेगी शब्द शिल्पियों को सम्मानित

भोपाल
भोपाल की प्रमुख कला साहित्य,कला,संगीत संस्था  अभिनव कला परिषद का वार्षिक पुरस्कार समारोह 22 जनवरी को मानस भवन शिमला इसमें होगा इस अवसर पर वर्ष 2023 24 के लिए अभिनव शब्द शिल्पी अलंकार से विभिन्न कलमकारों और कला धर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश तातेड़ ने देते हुए बताया कि गत 54 वर्ष से अभिनव कला परिषद देश के प्रमुख संगीतकारों, गायकों,शब्द शिल्पियों को सम्मानित करने का कार्य कर रही है।

विभिन्न क्षेत्र में योगदान देने वाली विभूतियां परिषद द्वारा समारोह पूर्वक सम्मानित की जा चुकी हैं।  परिषद द्वारा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, लोक संगीत ,चित्रपट संगीत के उन्नयन, नव प्रवर्तन के साथ ही शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने वाले प्रमुख लोगों और प्रदेश और देश के श्रेष्ठ रचनाकारों को शब्द शिल्पी अलंकरण से विभूषित कर सम्मानित किया है।इस क्रम में इस वर्ष भी 22 जनवरी को सम्मान दिए जा रहे हैं।

अभिनव कला परिषद ने युवा खोज समारोह, बरखा महोत्सव ,शरद उत्सव ,उत्सव गणतंत्र और बसंत उत्सव संगीत समारोह निरंतर आयोजित किए हैं और परिषद की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है।

 ये शब्द शिल्पी होंगे इस वर्ष सम्मानित
अभिनव कला परिषद ने भोपाल के शायर इकबाल मसूद, कवयित्री नीलेश रघुवंशी ,सीमा हरी शर्मा,नाटककार योगेश त्रिपाठी और लघु कथा लेखक अशोक मनवाणी सहित रायबरेली के गीतकार विनय भदोरिया, पुणे की गजलकार आदर्शनी श्रीवास्तव और उज्जैन के साहित्यकार सुभाष जैन को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button