परीक्षा केद्रों में उड़नदस्ता टीम का निरीक्षण
टीम एक्शन इंडिया/ऊना/राजन पुरी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-2 की वार्षिक परीक्षाओं में उड?दस्ता टीम द्वारा परीक्षा केंद्रो में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी मेंं सोमवार को दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय और बाहरवीं की भौतिक विज्ञान और लेखांकन विषय की परीक्षा में उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक जनक सिंह की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में प्रवक्ता डा. किशोरी लाल शर्मा एवं कुसुम कुमारी शास्त्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लठियाणी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लठियाणी, बुधान और धुंदला स्कूल में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को जांचा गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षाओं की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा जिला ऊना जनक सिंह ने केंद्र समन्वयक एवं केंद्र अधीक्षक को परीक्षाओं को सुचारू रूप से चलाने एवं नकल को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।