कठुआ नगर परिषद की ओर से मुखर्जी चौक में सेनिटाइज टनल लगाई गई

कठुआ । एएनएन (Action News Network)
कठुआ के मुख्य बाजार मुखर्जी चौक में बाजार को जाने वाले प्रवेशद्वार पर शनिवार को कठुआ नगर परिषद की ओर से सेनिटाइज टनल स्थापित किया गई। शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा के साथ जिला पुलिस प्रमुख शैलेंद्र मिश्रा ने सेनिटाइजेशन टनल का उद्घाटन किया। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कठुआ शहर के मुख्य बाजार के प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजेशन टनल लगाई गई है ताकि जितने भी लोग बाजार में प्रवेश करें व सेनिटाइज होकरे ही बाजार में जाएं और सेनिटाइज होकर ही बाहर निकलें, ताकि बाजार के बाद जब लोग अपने घरों में जाते हैं तो किसी भी प्रकार का वायरस लेकर ना जाएं और उनके परिवार वाले भी इस वायरस के शिकार ना हो।
वहीं एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने नगर परिषद की ओर से की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार कठुआ के मुख्य बाजार में सेनिटाइजेशन टनल लगाई गई है वैसे ही शहर के अन्य स्थानों पर जैसे जिला अस्पताल, जिला सचिवालय, शहीदी चौक सहित अन्य मुख स्थानों पर भी सेनिटाइजेशन टनल लगाई जाए, ताकि जो लोग जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए बाहर आते हैं वह सेनिटाइज होकर अपने घरों में जाएं ताकि वह किसी भी प्रकार का वायरस अपने घर में लेकर ना जाए। वहीं नप प्रधान से कठुआ की जनता को अपील करते हुए कहा कि बिना बजह घर से ना निकले, जरूरी काम पड़ने पर ही बाहर आऐं। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले बढते जा रहे है, अगर इससे कठुआ शहर को बचाना है तो लाॅकडाउन का पालन करें।