पानीपत शहर में असंध और गोहाना रोड पर फैंसी लाईटें लगने का काम शुरू
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
पानीपत शहर के असंध रोड और गोहाना रोड के सौन्दर्यीकरण के कार्य का शुभारंभ शुरू हो चुका है। असंध रोड के फोर लेन बनाने का कार्य दिल्ली पैरलल नहर बाईपास तक पूरा हो चुका है और गोहाना रोड को जीटी रोड स्थित संजय चौक से लेकर एनएफएल फाटक तक फोरलेन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शहरी विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से असंध रोड पर 45.65 लाख रुपए और गोहाना रोड पर 71.41 लाख रूपए की लागत से फैंसी लाईटें लगाई जा रही है। विधायक प्रमोद विज ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से इसकी स्वीकृति दिलवाई गई है। पानीपत शहर की इन दोनो सडकों पर फैंसी लाईटें लगने से इन सडकों की जहां सुंदरता बढ़ेगी वहीं रात को राहगीरों को कोई परेशानी नहीं होगी।
वहीं विधायक प्रमोद विज ने बुधवार को दोनो सडकों का दौरा करके फैंसी लाईटें लगाने के कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को निर्देश दिये कि तय समय में सभी लाईटों को लगा दिया जाये। शिवाजी स्टेडियम में 14.18 लाख रुपए से लगेगी दो और टॉवर लाइटें: मॉडल टाउन स्थित शिवाजी स्टेडियम में खेलने वाले बच्चों के लिए अब रात्रि के समय अभ्यास करने में आसानी होगी। स्टेडियम में 14.18 लाख रुपए की लागत से दो ओर टावर लाइटें लगाई जाएगी। इससे पहले विधायक प्रमोद विज द्वारा पिछले वर्ष शिवाजी स्टेडियम में चार टावर लाइटें लगवाई जा चुकी हैं। स्टेडियम में अब दो और टावर लाईटें लगने से 6 टावर लाईटें हो जाएगी।