
ऊना में शुरू हुई अंतर महाविद्यालय महिला व पुरूष की हॉकी प्रतियोगिता
टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में सोमवार को अंतर महाविद्यालय हॉकी (पुरुष व महिला वर्ग) प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संघ के अध्यक्ष एवं ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा द्वारा की गई। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सतीश बंसल ने की। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डा. राज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कुल 12 टीमें तथा महिला वर्ग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुख्यातिथि सतपाल रायजादा ने खिलाडि?ों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे आएं। आप खुब पढ़ें, खुब खेलें, आगे बढ़े और देश व प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि आज के खिलाड़ी ही देश का भविष्य हैं। कॉलेज के प्राचार्य डा. बंसल ने कहा कि हॉकी हमारे देश का अपना खेल है।
इसमें खिलाडि?ों को आगे आने की जरुरत है। उन्होंने भाग लेने वाले खिलाडि?ों से आग्रह किया कि आप सभी खेल भावना के साथ खेल को खेले। पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की टीम एवं राजकीय महाविद्यालय सुन्नी टीम के बीच खेला गया। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की टीम ने 7-0 से राजकीय महाविद्यालय सुन्नी पर अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। दूसरा मैच राजकीय दौलतपुर चौक व चंबा टीम के बीच खेला गया। दौलतपुर चौक की टीम ने राजकीय महाविद्यालय चंबा पर 5-0 से अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। महिला वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का प्रारम्भिक मैच सुजानपुर टिहरा की टीम एवं बिलासपुर टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक अन्तर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रहे डा. सुनील सेन भी रहे।