हरियाणा

International Drug Peddler: चंडीगढ़ पुलिस ने 6 ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 78 लाख कैश समेत भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद

चंडीगढ़: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने सरहद पार से नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले फिरोजपुर स्थित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने ड्रग तस्कर गिरोह के 6 सप्लायरों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों से 78 लाख नकद, 200 ग्राम हेरोइन, 108 ग्राम एम्फैटेमिन, 1 पिस्तौल बरामद भी की गई है.

इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 6 तस्करों को ढूंढने के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया था, जिसके चलते इन सभी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच के एसपी केतन बंसल ने बताया कि, सभी आरोपी पिछले लम्बे समय से पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी कर रहे थे. वहां से लाए हुए ड्रग्स और अन्य हथियार से संबंधी सामान को देश के अलग-अलग कोनों में पहुंचा जा रहा था. इसके साथ ही यह गिरोह को ऑस्ट्रेलिया में बैठे मास्टरमाइंड हरसिमरन द्वारा चलाया जा रहा था. उसी के निर्देश पर इन आरोपियों ने तस्करी का काम शुरू किया था.

इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-45 में रहने वाले आरोपी शुभम जैन को बीते दिनों ही को गिरफ्तार किया था. उस दौरान जैन के पास से 108 ग्राम हेरोइन और 70 ग्राम एम्फैटेमिन, जो एक तरह का गंभीर ड्रग है बरामद की थी. उसे दौरान शुभम के पास से पांच जिंदा कारतूस और 22.96 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी. उसके साथ ही आरोपी पुनीत ट्राई सिटी में हेरोइन की सप्लाई करता था. इन दोनों की निशानदेही पर ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि, आरोपी जग्गा के खिलाफ पंजाब में कई जगह अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इन मामलों में 2014 में धारा 323, 324 के तहत पुलिस स्टेशन धर्मकोट 2015 में, 4 किलो हेरोइन रिकवर करने का मामला 2015 में और 2015 में ही 1 किलो हेरोइन रिकवर करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज है, वहीं, 2018 में 100 ग्राम हेरोइन रिकवर करने का मामला भी धर्मकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज है. इसके साथ ही 2020 में मर्डर का केस भी दर्ज है.

एसपी केतन बंसल ने बताया कि, इन ड्रग पैडलर्स को पकड़ने के लिए डीएसपी उदयपाल सिंह के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सतविंदर की अगुवाई में स्पेशल फोर्स टीम बनाई गई थी. जो इस पर पिछले लंबे समय से काम कर रही थी. उन्होंने बताया कि, आरोपी की पहचान सेक्टर-45 के निवासी शुभम जैन और फिरोजपुर निवासी पुनीत कुमार, चंदन पवनप्रीत सिंह हरिंदर पाल सिंह उर्फ रवि जगजीत सिंह उर्फ जग्गा के रूप में की गई है.

6 आरोपियों के साथ-साथ 78 लाख कैश और 200 ग्राम हेरोइन और 108 ग्राम एम्फैटेमिन चंडीगढ़ पुलिस ने बरामद किया गया है. फिरोजपुर जेल में बंद जगजीत सिंह को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. क्योंकि, जेल के अंदर से वह आपराधिक गतिविधियां कर रहा था. आरोपियों को ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के साथ-साथ पाकिस्तान से जुड़े कुछ लिंक सामने आए हैं. इसके पीछे कितने आरोपी हैं, उन पर गहन जांच की जा रही है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से अधिकतर फिरोजपुर इलाके से संबंधित हैं. – केतन बंसल, एसपी, क्राइम ब्रांच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button