अफगानिस्तान में हवाई हमला

X
Vishvesh Panday18 Dec 2020 2:03 PM GMT
काबुल । एक्शन इंडिया न्यूज़
अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को एकत्रित हुए तालिबान आतंकी समूह के सदस्यों को लक्ष्य कर अफगानी सुरक्षाबलों ने हवाई हमले किये जिसमें 30 आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता वहीदुल्लाह जुमाजादा ने बताया कि काराबाग जिले के कार्सी इलाके में आतंकवादी सुरक्षाबलों के सुरक्षा नाके पर हमला करने के लिए एकत्रित हुए थे। इस दौरान सुरक्षबलों ने हवाई हमले कर मौके पर ही 30 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस हमले में 10 अन्य आतंकवादी घायल भी हो गए हैं।
जुमाजादा ने यह भी बताया कि इस हमले के दौरान किसी भी सुरक्षाकर्मी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि गजनी में सक्रिय आतंकवादी समूह तालिबान की ओर से इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी जारी नहीं की गई है।
Next Story