बांग्लादेश उच्चायोग में प्रेस सचिव बनाये गये बीएफयूजे महासचिव शाबान महमूद

X
Vishvesh Panday17 Nov 2020 7:26 AM GMT
नई दिल्ली । एक्शन इंडिया न्यूज़
बांग्लादेश संघीय पत्रकार संघ (बीएफयूजे) के महासचिव शाबान महमूद को नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में मिनिस्टर (प्रेस) पद पर नियुक्त किया गया है। बांग्लादेश के लोक प्रशासन मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पत्रकार शाबान महमूद को अन्य संगठनों से इस्तीफे की शर्त पर बांग्लादेश उच्चायोग, नई दिल्ली, में मिनिस्टर (प्रेस) के रूप में दो साल के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस संविदा नियुक्ति की शर्तें अनुमोदित अनुबंध के अनुसार निर्धारित की जाएंगी। शाबान महमूद दैनिक बांग्लादेश प्रतिदिन के विशेष संवाददाता होने के अलावा बांंग्लादेश के विभिन्न पत्रकाार संगठनों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
Next Story