Home > अंतर्राष्ट्रीय > स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई सैनिक के खिलाफ ट्वीट पर चीन से माफी मांगने को कहा
स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलियाई सैनिक के खिलाफ ट्वीट पर चीन से माफी मांगने को कहा

X
Vishvesh Panday30 Nov 2020 12:34 PM GMT
कैनबेरा । एक्शन इंडिया न्यूज़
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने चीनी सरकार से ऑस्ट्रेलियाई सैनिक के खिलाफ किए गए ट्वीट को डिलीट करने और माफी मांगने को कहा है।
दरअसल चीन सरकार की ओर से एक फोटो ट्वीट की गई है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सैनिक की हिंसक छवि के रूप में दिखाया गया है कि उसने अफगानी बच्चे के गले पर चाकू रखा हुआ है। मॉरिसन ने चीनी सरकार से बात करके अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी मांगने को कहा है। उन्होंने ट्विटर से भी ट्वीट हटाने के लिए संपर्क किया है।
विदेश मंत्री मैरीसे पायने ने कहा है कि इस ट्वीट का कोई औचित्य नहीं था और यह बेहद खराब था। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए गलत सूचना देने का गलत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने चीनी राजदूत से इस ट्वीट से संबंधित माफी की मांग की है।
Next Story