बांग्लादेश : इस्लाम को बदनाम करने का आरोप लगाकर फूंके गए हिन्दुओं के घर

ढाका । एक्शन इंडिया न्यूज़
बांग्लादेश के कोमिला जिले में कथित तौर पर फेसबुक पोस्ट के जरिये इस्लाम के खिलाफ फैलाई गई अफवाह के कारण कट्टरपंथियों ने हिन्दुओं के कई घरों को जला दिया। यह खबर मीडिया रिपोर्ट से सोमवार को मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांगरा पुलिस स्टेशन के ओसी कमरुजमन तालुकदार ने बताया है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक का नाम पुरबो धर है, जो एक किंडरगार्डेन स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। फ्रांस में रहने वाले एक बांग्लोदेशी शख्स ने 'अमानवीय विचारधाराओं' के खिलाफ कदम उठाने के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की प्रशंसा की। पुरबो धर ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मैक्रों की कार्रवाई पर समर्थन जताया।
इसके बाद इलाके में तनाव हो गया। उस पोस्ट और उस पर की गई टिप्पणी के एक स्क्रीनशॉट को इस दावे के साथ फैलाया गया कि पूर्बो धर ने पैगंबर के बने एक कार्टून का समर्थन किया है। जैसे-जैसे यह स्क्रीनशॉट वायरल होता गया, वैसे-वैसे तनाव बढ़ता गया और नतीजन घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
इस हमले के बाद मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के लिए वीडियो फुटेज खंगाल रही है।