सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा

X
Vishvesh Panday15 Oct 2020 11:41 AM GMT
बैंकॉक । एक्शन इंडिया न्यूज़
सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते बैंकॉक में आपातकाल की घोषणासरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते थाइलैंड प्रशासन ने राजधानी बैंकॉक में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
आपातकाल से संबंधित जारी की गई डेक्री (आधिकारिक आदेश) के अनुसार पांच से अधिक लोगों के एक साथ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ हा राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाले समाचार और ऑनलाइन संदेशों पर भा प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दरअसल बैंकॉक में कई महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। विपक्ष प्रधानमंत्री प्रयुत चन ओचा के इस्तीफे की मांग कर रहा है। प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि सरकार नए संविधान को अपनाए और राजतंत्र को अपनाए। बैंकॉक में बुधवार को आयोजित की गई रैलियों में 10,000 प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया।
Next Story