
गुम्मा उप-डाकघर में इंटरनेट सेवाएं कई दिनों से चल रही बाधित
टीम एक्शन इंडिया/जोगिंद्रनगर/संगराय
जोगिंद्रनगर ब्लाक कांग्रेस के महासचिव अजय धरवाल ने कहा है कि पिछले कई महीनों से उप-डाकघर गुम्मा में इंटरनेट की सुविधा के बार-बार बाधित होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण ऊपरी दूर दराज के क्षेत्रों बुराहटू, सरी, चर डूग, तथा निचले दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को बिना काम हुए लौटना पड़ता है। आम जनमानस में इस को लेकर भारी रोष है। इस समस्या को लेकर एसएसपीओ मंडी को मेल के माध्यम से इस समस्या से अवगत करवाया गया है ताकि इस समस्या का हल शीघ्र हो सके। इस समस्या के बारे स्थानीय निवासी राम सिंह ने कहा की जब भी कभी किसी काम को लेकर सब पोस्ट आॅफि स गुम्मा जाते हैं तो हमेशा ही इंटरनेट की सुविधा बाधित है कह कर वापिस भेज दिया जाता है। ऐसा कई बार तो लगातार कई दिन चला रहता है। इस कारण आम जनता में भारी रोष है।