12 अगस्त की रैली को लेकर घर-घर जाकर दिया न्योता
टीम एक्शन इंडिया
अंबाला : आप के जिला अध्यक्ष करणवीर लौट के नेतृत्व में सोमवार को 12 अगस्त की रैली को लेकर गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्योता दिया गया। 12 अगस्त को अंबाला जिले में होने वाली रैली से हलके के प्रत्येक गांव से लोगों का हुजूम पहुंचेगा।
इस दौरान गांव मटेडी, मेहला, सोंटा सोंटी, रोशनपुर, उगाड़ा, कुर्बानपुर में कार्यकर्ताओं के घर जाकर जिम्मेदारी लगाई और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में लाने संबंधी जिम्मेदारी दी गई। आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेगा और नए परिवारों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ा जाएगा। क्योंकि आने वाला समय हरियाणा में आम आदमी पार्टी का है।
जिला अध्यक्ष करणवीर लौट ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी पार्टियों के नेता बौखला गए हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल को लाएगी। आप और अरविंद केजरीवाल की पांचों गारंटियों से लोगों में उम्मीद पैदा हुई है। इनमें हरियाणा की जनता को 24 घंटे फ्री बिजली, हर जिले और गांव में मोहल्ला क्लीनिक और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकारी स्कूलों को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर विश्वस्तरीय बनाना, युवाओं को रोजगार और माताओं बहनों को एक हजार रुपए महीना देना है।