आईआरसीटीसी पर्यटकों को 25 से कराएगा गोवा की सैर

लखनऊ। एएनएन (Action News Network)
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पर्यटकों को गोवा की सैर 25 जनवरी से कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई हैं।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने गुरूवार को बताया कि आईआरसीटीसी 25 से 28 जनवरी के बीच गोवा की सैर कराएगा। गोवा के लिए यात्रियों को विमान से आने-जाने की सुविधा मिलेगी। यह यात्रा चार दिन और तीन रातों की होगी। गोवा यात्रा के दौरान यात्रियों को दक्षिणी गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मंग्वेशी मन्दिर, मीरामार बीच, सायंकाल में क्रूज, उत्तरी गोवा में बागा बीच, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम, पणजी में लोकल मार्केट एवं इमैकुलैट चर्च घूमने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि गोवा यात्रा में दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 26,100 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 24,900 रुपये देना होगा। यात्रियों को स्थानीय यात्रा एसी बसों द्वारा कराई जाएगी। इस यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। यात्री अपनी इच्छा अनुसार आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित पर्यटन भवन और वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।