अन्तर्राष्ट्रीयबड़ी खबर

Israel Hamas War : हमास के अंत का काउंटडाउन शुरू, इजराइल ने नागरिकों को दिया 3 घंटे का वक्त

येरुशलम। इजराइल हमास जंग जारी है। इजराइली डिफेंस फोर्स के 10 हजार सैनिक गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच इजराइल की सेना IDF ने गाजा नागरिकों को उत्तरी गाजा पट्टी से दक्षिण की ओर जाने के लिए 3 घंटे का समय दिया है। इजराइल के इस कदम को ग्राउंड अटैक से पहले उठाया गया बड़ा कदम बताया जा रहा है। आपको बता दें कि हमास के अंत का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इजरायल की सेना हमास के ठिकानों पर कहर बरपा रही है। गाजा पट्टी पर हालात बदतर हो चुके हैं तो वहीं लेबनान सीमा पर भी तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने दोनों नेताओं से आम लोगों की मदद करने की अपील की है।

हमास के तीन कमांडर मारे गए

दूसरी तरफ जंग में अब तक हमास के तीन टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। रविवार को सेना ने कहा कि उसने किबुत्ज नीरिम और किबुत्ज नीर ओज में हमला करने वाले हमास कमांडर को मार गिराया है। सेना ने कहा- हमास के नुखबा यूनिट का कमांडर बिलाल अल-केदरा भी मारा गया है।

अब तक मारे गए 2,329 फिलिस्तीनी  

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लड़ाई शुरू होने के बाद से 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिससे यह फिलिस्तीनियों के लिए पांच गाजा युद्धों में से सबसे घातक बन गया है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को मरने वालों की संख्या 2014 की गर्मियों में इज़राइल और हमास के बीच तीसरे युद्ध से अधिक हो गई, जब 1,462 नागरिकों सहित 2,251 फिलिस्तीनी मारे गए थे। वह युद्ध छह सप्ताह तक चला और इजरायली पक्ष के 74 लोग मारे गए, जिनमें छह नागरिक भी शामिल थे।

गाजा में पीने के पानी की कमी से जानलेवा बीमारियों का खतरा: डब्ल्यूएचओ

वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने शनिवार को कहा कि गाजा पट्टी में पीने के पानी की कमी होने से घातक महामारी का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है, विशेषकर उन आबादी में जिनकी स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच नहीं है। घेब्रेयेसस ने एक्स पर कहा स्वच्छ पानी की कमी होने जल जनित बीमारी होने का एक तत्काल जोखिम है, जो स्वास्थ्य देखभाल तक सीमित या पहुंच नहीं रखने वाले नाजुक आबादी के लिए घातक हो सकता है।

गत 07 अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया, जिसके अगले दिन इजरायल ने युद्ध की घोषणा किया और जवाबी हमला शुरू किया। इसके दो दिन बाद इज़राइल ने गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, जहां 20 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जिससे पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। इजरायल और फिलिस्तीन के संघर्ष में 1,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है जबकि हजारों लोगों के घायल होने की रिपोर्टें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button