सीजफायर के बीच वेस्ट बैंक में इजरायली सेना ने 6 फिलिस्तीनियों को मार डाला- रिपोर्ट
इजरायल
इजरायल और हमास आतंकियों के बीच गुरुवार 23 नवंबर सुबह 10 बजे से सीजफायर चल रहा है। इस बीच हमास ने शर्त के मुताबिक, 42 बंधकों को इजरायल के पास सौंप दिया है। जवाब में इजरायल ने भी करीब 39 फिलिस्तीनियों को हमास के हवाले किया है। इस बीच रिपोर्ट सामने आई है कि शनिवार देर रात और रविवार तड़के इजरायली रक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में एक हमले के दौरान 6 फिलिस्तीनी नागरिकों को मार डाला है। हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे सीजफायर का उल्लंघन करार दिया है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार देर रात और रविवार तड़के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इज़रायली बलों द्वारा एक नाबालिग सहित छह फ़िलिस्तीनियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमले में 6 मे से पांच मौतें जेनिन शहर में हुईं और छठी मौत नब्लस शहर के पास एक गांव यत्मा में हुई। मंत्रालय ने कहा कि जेनिन में गोलीबारी के दौरान छह अन्य घायल हो गए।
जवाब में इजरायली सैन्य प्रवक्ता के कार्यालय ने कहा कि वह रिपोर्टों की जांच कर रहा है। आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA ने कहा कि इजरायली सेना ने "कई दिशाओं से जेनिन पर हमला किया, गोलियां चलाईं और सरकारी अस्पतालों और रेड क्रिसेंट सोसाइटी के मुख्यालय को घेर लिया था।"
सीजफायर के बीच हमास ने दिखाई थी अकड़
हमास और इजरायली सेना आईडीएफ के बीच सीजफायर के दौरान शनिवार को मुश्किल तब हो गई जब हमास दूसरे राउंड में बंधकों को रिहा करने पर आनाकानी करने लगा। हमास ने इजरायल पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया और बंधकों की रिहाई के बदले नई शर्त थोप दी। हालांकि इजरायल की चेतावनी के बाद शनिवार देर रात हमास ने 17 बंधकों की रिहाई की।