जहांगीरपुरी: आप नेता सुरेश शर्मा ने किया क्षेत्र का दौरा
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बादली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जहांगीरपुरी वार्ड में निगम पार्षद टिम्सी सुरेश शर्मा के द्वारा कई विकास के कार्य किये जा रहे है, ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू न होना पडे।
आप नेता सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को मैंने जहांगीरपुरी वार्ड के कई क्षेत्र में जाकर जनता से सफाई को लेकर फीडबैक लिया और जनता से यह भी अपील की कि आप क्षेत्र को साफ रखने में हमारा सहयोग दें और घर का कूड़ा केवल कूड़ेदान व कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डाले, जिससे की क्षेत्र का वातावरण साफ और स्वच्छ नजर आये।
सुरेश शर्मा ने जहांगीर पुरी जे ब्लॉक गली नंबर 100 वाली से 500 वाली गली तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और लोगों से बात करके निगम के कार्यो का फीडबैक लिया गया। साथ ही जहांगीरपुरी जे ब्लॉक 100, 200, 300 400, 500, और 700 मकान संख्या वाली गलियों की नालियो को साफ कराया गया और स्वामी श्रद्धानंद काँलोनी नियर बजरंग चौक से लोडर और ट्रैक्टर ट्रोली द्वारा कूड़ा उठवाया गया।
उन्होंने आगे बताया कि निगम कर्मचारियों के द्वारा कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही हमारी टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर आप नेता सुरेश शर्मा के साथ रमेश शर्मा, अनुज सिंह व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।