दिल्ली
जहांगीरपुरी: निगम पार्षद टिम्सी सुरेश शर्मा ने किया क्षेत्र का दौरा, सुनीं लोगों की समस्याएं
जहांगीरपुरी के आई व जे ब्लॉक में निगम पार्षद ने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्या का समाधान करवाया
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जहांगीरपुरी वार्ड की निगम पार्षद टिम्सी सुरेश शर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुन उनकी समस्या का उचित समाधान किया।
आपको बातदें कि निगम पार्षद टिम्सी सुरेश शर्मा समय-समय पर क्षेत्र का दौरा कर रही है और जनता की जो भी समस्याएं है, उसका समाधान कर रही है, ताकि क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या से रूबरू न होना पडेÞ।
इस मौके पर निगम पार्षद टिम्सी सुरेश शर्मा ने जहांगीरपुरी के आई ब्लॉक 1200, 1300 और 1400 वाली में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और अपनी उपस्थिति में डेंगू से बचाव हेतु दवाईयों का छिड़काव कराया। इस मौके निगम पार्षद के साथ आप नेता सुरेश शर्मा, अनुज सिंह व सफाई निरीक्षक, होट्रीकल्चर और मलेरिया विभाग की टीम उपस्थित रही।