
हुड्डा और सैनी को हराकर जयहिंद ने फेसबुक पर जीता गोल्ड मेडल
टीम एक्शन इंडिया
रोहतक: हरियाणा में चुनाव का दौर चल रहा हैं और चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी की जा चुकी हैं जिसके कारण सभी राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए मैदान में आ गए हैं वही मीडिया चैनल्स भी अलग अलग शहरो और जिले में जाकर लोगो से राय जान रहे हैं और हरियाणा की जनता भी खुलकर अपनी राय दे रही हैं। हरियाणा में गत दिनों एक मिडिया न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा हरियाणा की जनता की राय जानने के लिए अपने फेसबुक मीडिया न्यूज चैनल के माध्यम से एक सर्वे किया गया जिसमे दो दिन में लगभग 17 हजार लोगो ने भाग लिया फेसबुक सोशल मीडिया पर मीडिया न्यूज चैनल्स के द्वारा किए गए सर्वे के पहले दिन मिडिया न्यूज चैनल में न्यूज चैनल के द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ साथ हरियाणा के 9 कद्दावर नेताओ के नाम सर्वे में शामिल किए गए जिनमें हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, राव इंद्रजीत, कृष्ण पाल गुर्जर, कुमारी सैलजा, अभय चौटाला, सुशील गुप्ता, नवीन जयहिंद के नाम सर्वे में शामिल किए गए जिनमें पहले दिन के सर्वे में लगभग 10227 लोगो ने अपनी वोट देकर राय दी हरियाणा की जनता के द्वारा दी गई राय में सबसे ऊपर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे जिन्होंने 36 प्रतिशत वोट लेकर पहले सर्वे में सभी 9 नेताओ के बीच पहला स्थान प्राप्त किया वही पहले दिन वाले सर्वे में 28 प्रतिशत वोट लेकर नवीन जयहिंद दूसरे स्थान पर रहे वही हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी 23 प्रतिशत वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला 4 प्रतिशत, कृष्ण पाल गुर्जर 2 प्रतिशत, कुमारी सैलजा 2 प्रतिशत, अभय चौटाला 2 प्रतिशत, सुशील गुप्ता 2 प्रतिशत और राव इंद्रजीत 1 प्रतिशत वोट लेकर क्रमानुसार रहे फेसबुक सोशल मीडिया न्यूज चैनल के द्वारा दूसरे दिन दो मुख्य नेताओ के बीच सर्वे किया गया जिन्होंने पहले दिन सबसे ज्यादा वोट हासिल की जिनमे हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा जिन्होंने 10227 लोगो की राय में से पहले दिन 36 प्रतिशत वोट हासिल की और 28 प्रतिशत वोट हासिल करने वाले नवीन जयहिंद रहे के बीच सर्वे किया गया फेसबुक सोशल मीडिया न्यूज चैनल के दूसरे दिन हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा और नवीन जयहिंद के बीच किए गए सर्वे में हरियाणा की जनता के हैरानी जनक नतीजे सामने आए जिसके कारण हरियाणा के बड़े बड़े राजनीतिक दल और उनके समर्थक भौंचक्के रह गए वही भाजपा और आरएसएस के नेता भी सर्वे पर नजर बनाए हुए थे।
इसके साथ ही सरकार का खुफिया विभाग भी अपने आकाओं को सर्वे की रिपोर्ट देते सुने गए
फेसबुक सोशल मीडिया न्यूज चैनल के सर्वे के दूसरे दिन लगभग 6065 लोगो ने अपनी वोट देकर सहमति दी जिनमें हरियाणा में 36 बिरादरी की जनता की समस्याओं को उठा रहे नवीन जयहिंद 67 प्रतिशत लगभग 4087 वोट लेकर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के मुकाबले पहले स्थान पर रहे वही हरियाणा कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 32 प्रतिशत लगभग 1978 वोट लेकर फेसबुक सोशल मीडिया न्यूज चैनल के सर्वे में जयहिंद के हाथो हार गए
गौर करने योग्य बात हैं नवीन जयहिंद पिछले कई महीनों से हरियाणा की 36 बिरादरी की जनता की आवाज उठा रहा हैं और हरियाणा की जनता की आए दिन अपनी समस्याएं लेकर जयहिंद के तंबू में देखी जा सकती हैं गत दिनों भी हरियाणा के पंचायत आॅपरेटर कर्मियों ने जयहिंद के नेतृत्व में ही रोहतक की सड़को को जाम कर दिया था पंचायत आॅपरेटर कर्मियों की मांगो के साथ साथ जयहिंद ने हरियाणा पुलिस, अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल, बुजुर्गो की पैंशन, सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पैंशन स्कीम, बेरोजगारों के लिए सीईटी और सरकारी नौकरियों की भर्ती मांग के साथ साथ सरपंचों को उनके हक दिलाने और दलितों के घर गिरने से बचाने में अहम योगदान दिया वही जयहिंद की बदौलत ही सरकार को फैमिली आईडी के लिए स्पेशल कैंप तक लगाने पड़े