जम्मू कश्मीर : नौशहरा में बस खाई में गिरी, 10 की मौत

X
Action India2 Jan 2020 3:49 PM GMT
राजौरी। एएनएन (Action News Network)
राजौरी जिले के नौशहरा में गुरुवार दोपहर एक बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग बताए जा रहे हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों और मृतकों को ऊपर लाने का काम तेजी से जारी है। खाई काफी गहरी है। घायलों को सुंदरबनी अस्पताल ले जाया जाएगा। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह बस पुंछ से जम्मू जा रही थी। नौशहरा से 18 किलोमीटर दूर लंबेड़ी में क्रेशर मोड़ पर अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से बस पलटते हुए खाई में गिर गई। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे। सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
Next Story