रामबन में भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
जम्मू। एएनएन (Action News Network)
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात एक बार फिर बाधित हो गया है। मंगलवार को एक बार फिर रामबन में राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है। वहीं सोमवार को चार दिन बाद राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोला गया था जोकि मंगलवार को एक बार फिर भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी भी बड़ी संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। मंगलवार सुबह रामबन में पहाड़ी पर से बड़ी संख्या में कटकर मलवा व पत्थर राजमार्ग पर आ गिरे जिस कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया। राजमार्ग को साफ करने का कार्य सीमा सड़क संस्था द्वारा शुरू कर दिया गया है। जैसे ही मार्ग पर से मलवा हटा लिया जाएगा, यातायात एक बार फिर शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं इससे पहले चार दिन बाद सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग खुलने पर रास्ते में फंसे करीब चार हजार वाहनों को सबसे पहले निकाला गया था।वहीं राजौरी व पुंछ को कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड यातायात के लिए मंगलवार को भी बंद है, इसके साथ ही श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी यातायात के लिए बाधित है यह दोनों मार्ग पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद ही यातायात के लिए बंद कर दिए गए थे जो कि अभी तक बंद हैं। दोनों ही स्थानों पर रात का तापमान शून्य से कईं डिग्री नीचे चले जाने के कारण मार्ग के जल्द खुलने की संभावना कम ही है।