
हरियाणा
जनहित अभियान फाउंडेशन ने इंडस्ट्री एरिया में चलाया पौधारोपण अभियान
टीम एक्शन इंडिया
जनहित अभियान फाउंडेशन के द्वारा इंडस्ट्री एरिया में चलाया पोधा रोपण अभियान इस अवसर पर स्टेट अवॉर्डी हिंदी प्रवक्ता दिलबाग सिंह ने पोधा लगाकर किया अभियान को शुरू और कहा की पेड़ पौधों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं वन ही जीवन हे फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा ने बताया की आज की मुहिम में 70 पौधे लगाए और सभी से निवेदन किया कि सभी मिलकर इस मुहिम को एक जनांदोलन बनाए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके इस अवसर पर अंग्रजी प्रवक्ता पूर्ण सिंह,गणित प्रवक्ता संजय सिंह,मास्टर पवन पालीवाल,संदीप सैनी,राहुल,अमित,विकास दहिया, विजय वर्मा,सेरा गहलावत,चेतन्य पालीवाल, हर्ष पालीवाल उपस्थित रहे