जांजगीर चांपा : ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, घटना में कई लोग घायल, मासूम बच्ची की मौत
जांजगीर.
जांजगीर चांपा जिले के देवरी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर और मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हुई। जिसमे दो साल की मासूम बच्ची की उपचार के दौरान मौत हुई है वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। एक बाइक में चारों सवार थे। घटना के बाद मौके से ट्रैक्टर चालक फरार है। यह मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी अशोक द्विवेदी ने बताया की ग्राम जोगीडीपा के रहने वाले भूपेंद्र सारथी पत्नी संतोषी, दो साल की बेटी पूर्णिमा और साले संतोष सारथी के एक मोटर साइकिल में सवार होकर बिलासपुर की ओर जा रहे थे। वहीं देवी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दी। घटना में मोटर साइकिल में सवार सभी दूर जाकर गिरे जिससे सभी को चोट आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो साल की मासूम बच्ची पूर्णिमा की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सभी तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।