
श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र : महादेव मौहल्ला स्थित श्रीश्री राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार रात्रि जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों एवं फूलों की मालाओं की भव्य साज-सज्जा के साथ सजाया गया। मंदिर के पुजारी पं. राधाकृष्ण दास पांडे व विंध्य प्रकाश पांडे ने श्रद्धालुओं से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा संपन्न करवाई। सायं को भजन भजन संध्या हुई, जिसमें भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने देररात्रि श्रीकृष्ण जन्म तक मधुर भजन सुनाकर समां बांधा। इस मौके पर बाल कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की आकर्षक झांकियां दिखाई गई।
कार्यक्रम में पुजारी द्वारा श्रीकृष्ण की महिमा बताई गई। इस अवसर पर ठाकुर जी को नई पोशाक पहनाई गई।इस मौके पर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के पूर्व अध्यक्ष यशेन्द्र शर्मा, रामकुमार भारद्वाज, विजय भारद्वाज, निवर्तमान पार्षद नितिन भारद्वाज, पूर्व पार्षद अरूणा शर्मा, दीपक सिंगला, जंगबहादुर सिंगला, राजेश शर्मा, बॉबी शर्मा, सुंदर वालिया, धर्मपाल सैनी, लक्की शर्मा, त्रिभुवन शर्मा,ईश्वर वालिया,शुभम पांडे, वरुण दत्त, अरुण दत्त, हर्षवर्धन दत्त, मनमोहन शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा हन्नी, सुरेंद्र शर्मा, अमित शर्मा रॉकी, मोहित शर्मा, सुमित गर्ग बंटी,अशोक कुमार जोशी,देवेन्द्र सहाय, प्रेमलता,पारुल शर्मा, वृंदा शर्मा, सिम्मी शर्मा,गीता,पूजा शर्मा,स्वाति शुक्ला,शारदा शर्मा, सोनिया शर्मा, ऋचा शर्मा, मधु शर्मा और सीता पांडेय सहित मंदिर सेवक मंडल और महादेव युवा संघ के सदस्य शामिल रहे।




