कार्य में कोताही बरतने पर बवानीखेड़ा पालिका का जेई चार्जशीट
टीम एक्शन इंडिया/भिवानी
प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शहरी क्षेत्र के नागरिकों से आह्वान किया है कि वह 31 जुलाई तक गृहकर जमा करवाकर मौजूदा वर्ष में अदा किए जानी वाली गृहकर राशि में दस प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय द्वार प्रदेशभर के सभी शहरों व कस्बों में मॉडल के तौर पर पार्कों, चौराहों व सडकों पर रंग-बिरंगी लाईटों व फव्वारों के साथ सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले बवानीखेड़ा नगर पालिका जेई सुरेश व मंदीप को जार्चशीट करने के निर्देश दिए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता शुक्रवार को भिवानी के लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिलाभर के स्थानीय शहरी निकाय अधिकारियों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जिसने पीआईडी सिस्टम का लागू किया है, जो कि एक चुनौतिपूर्ण कार्य है। मंत्री डॉ. गुप्ता ने कहा कि नागरिकों को सेवाओं का लाभ आरटीएस के तहत निर्धारित समयावधि में मिलना चाहिए। प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 31 दिसंबर 2020 तक की अवधि में 20 साल से शहरी स्थानीय निकाय की दुकानों में काबिज लोगों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक दिया जाना है, ऐसे में लीज या किराए पर बैठे लोगों के विभाग के पास आए आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करें और सभी औपचारिकताएं पूरा करवाकर उनको 31 अप्रैल तक मालिकाना हक दिलाने का काम करें। डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नॉर्म को पूरा करने वाली सभी अवैध कालोनियों को पूरा किया जा रहा है, लेकिन इन कॉलोनियों की गलियां कम से कम तीन मीटर चौड़ी जरूर होनी चाहिए। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा.कमल गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा दिव्य योजना के तहत प्रदेशभर के सभी शहरी व कस्बा क्षेत्र में मॉडल के तौर पर नगर निगम में 10 से 15 किलोमीटर, नगर परिषद से 5 से 10 और नगर पालिका में कम से कम पांच किलोमीटर तक सडकों को पॉयलेट प्रोजेक्ट पर लेकर तिरंगा लाईटें लगाने व इनके बीच आने वाले चौराहों पर फव्वार सिस्टम लगाया और रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया जाएगा, यह कार्य 31 मई तक पूरा करना है ताकि प्रदेश के सभी शहर व कस्बे एक साथ रोशन होते नजर। इसी योजना मेंं शहरों के सभी पार्क का सौंदर्यकरण भी शामिल है। उन्होंने अधिकारियों के निर्देश दिए कि सभी पार्कों की चारदिवारी, गेट व पगडंडी सही हो। उन्होंने पार्कों में रंग-बिरंगी लाईटें लगाने के निर्देश दिए।