
इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहता है जेईई टॉपर आयुष
टीम एक्शन इंडिया
राजकुमार प्रिंस
करनाल। जेईई एडवांस्ड में टॉप स्कोर हासिल करने वाले आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के छात्र आयुष राणा इंजीनियर बनकर देश सेवा को समर्पित होना चाहते हैं। टॉप स्कोरर आयुष सिंह राणा ने एआईआर 1018 हासिल किया है। उसके साथ आदित्य ने एआईआर 2225, हिमांक ने एआईआर 2655, राघव ने एआईआर 3252, वैनी दुआ ने एआईआर 4632 हासिल की।
वहीं, करनाल के कुल 19 स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट आॅल इंडिया रैंक प्राप्त कर जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई किया। इन सभी छात्रों का आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मान किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इधर आयुष ने बताया कि उसकी उपलब्धि में संस्थान के अलावा उसके माता-पिता का सबसे बड़ा हाथ है जब भी जरूरत पड़ी हर मोड़ पर माता-पिता ने मुझे मोटिवेट किया। आयुष के पापा विजय कुमार बीएसएनल में डीईटी के पद पर तैनात है। माता मनु ठाकुर ग्रहणी है। दोनों अपने बेटे की उपलब्धि पर गोरांवित महसूस कर रहे हैं।
पिता विजय कुमार का कहना है कि उनका बेटा देश के लिए कुछ ऐसा करें, जिससे युवा पीढ़ी को रोजगार मिले और देश के विकास को आगे बढ?े का काम करें इतना नहीं आयुष देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाए, जिससे पूरे देश को उस पर नाज हो।
आयुष का कहना है कि उसे अपनी मम्मी से भी काफी सहयोग मिला। हर समय मेरे खाने.पीने का विशेष ध्यान रखा। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धि पर कहा कि हम छात्रों को उनके अनुकरणीय सफलता के लिए बधाई देते हैं। उनकी उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ उनके माता-पिता के समर्थन को भी बयां करती है।



