
जींद: एचएसएससी भर्ती के लिए फर्जी एक्सपीरियंस पत्र जारी करने वाला गिरफ्तार
जींद: पुलिस ने हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन भर्ती में 61 लोगों को फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट बनाकर देने के मामले में मंगलवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. नरवाना स्थित राजकीय आईटीआई के प्राचार्य ने गत 14 फरवरी को यहां पटियाला रोड स्थित धीमान आटो इंजीनियरिंग वर्क और धीमान ऑटो इलेक्ट्रो वर्क के खिलाफ शिकायत देते हुए बताया था कि इन लोगों ने अपनी फर्म के नाम से युवाओं को एचएसएससी भर्ती के लिए एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट बनाकर जारी कर दिए, जो की फर्जी हैं. इस पर एसपी ने शहर थाना प्रभारी को मामले की जांच के आदेश दिए थे. मामले की जांच कर रहे एएसआई मलकित सिंह ने आईटीआई के मुख्यालय पंचकूला से रिकार्ड लिया और इसकी गहनता से जांच की तो करीब 61 आवेदकों को इस फर्म द्वारा एक्सपीरियंस लैटर जारी किए गए थे.
इस मामले में सबूत जुटा कर छह अप्रैल को प्रेम नगर नरवाना निवासी रविंद्र को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. जिसमें आरोपित रविंद्र के मकान से छह हाजिरी रजिस्टर जिनमें एक जनवरी 2090 से साल 2017 तक आवेदकों के बनाए गए एक्सपीरियंस लैटर, दो खाता रजिस्टर, फर्म का लैटर पैड समेत अन्य सामान बरामद किया था. पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपित दवेेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस (Police) ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है ताकि आरोपित से लैपटॉप, प्रिंटर, पैसे और मोहरें बरामद की जा सकें.