
जींद: पुलिस ने आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते तीन को पकड़ा
जींद: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवाते तीन लोगों काे सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से दो लैपटॉप, छह मोबाइल, एक एक्सटेंशन तथा 10400 रुपए की नकदी बरामद की है. शहर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस तीनों से ऑनलाइन मैच सट्टा को लेकर जानकारी जुटा रही है.
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि रामराये गेट पर रहने वाले मनोज के घर पर कुछ युवक चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटन के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने मनोज के घर छापा मारा तो वहां पर तीन युवक ऑनलाइन आईपीएल मैच पर सट्टा खेलते मिले. लैपटॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स तथा गुजरात टाइटन के बीच मैच चल रहा था. पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप तथा छह मोबाइल फोन, बिजली एक्सटेंशन बोर्ड और 10400 रुपए की बरामद हुई. पुलिस पूछताछ में सट्टा खेल रहे लोगों की पहचान रामराय गेट निवासी मनोज, डेढराज मौहला निवासी दीपक, गांव बरसोला निवासी जयबीर के रूप में हुई.