हिमाचल प्रदेश

युवा अपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर आधुनिक युग में बेहतर नागरिक बने: जितेंद्र चंदेल

  • कुह मंझवाड़ में हुई कुश्ती प्रतिस्पर्धा, पानीपत के दीपक बने बड़ी माली के सम्राट, मल्यावर के गौरब ने किया छोटी माली पर कब्जा

बिलासपुर (कश्मीर ठाकुर)। सदर विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुह मंझवाड़ में ग्रामीणों द्वारा करवाई गई कुश्ती प्रतिस्पर्धा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कूकुश्तियों का शुभारम्भ किया किया। सेवा निवृत प्रिंसिपल सुरेश सोनी ने मंच संचालन बखूबी से निभाते हुए छिंज आयोजन में शिरकत करने आए अतिथियों व पहलवानों का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

वही जितेंद्र चंदेल ने अपने संबोधन में बाल कुश्ती के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे इस तरह छिंज संस्कृति को संजौए रखें तथा इनसे वअपने बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर आधुनिक युग में बेहतर नागरिक बने। उन्होंने स्थानीय युवाओं को विभिन्न जिलों व प्रदेशों से आए पहलवानों से प्रेरणा लेने पर बल दिया ताकि वे भौतिक विकास के अलावा शारीरिक व्यक्तित्व पर ध्यान केन्द्रित कर सकें।

कहा कि बिलासपुर में कुश्ती खेल प्रतियोगिता का एक महत्वपूर्ण स्थान है। बिलासपुर में आयोजित होने वाली कुश्तियां यहां के ग्रामीणों की पसंद को भी प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अपनी पारंपरिक कुश्ती खेलों की ओर भी बढ़ना चाहिए। इस दौरान अंडर-20 प्रतिस्पर्धा में बाल पहलवानों ने उम्दा प्रदर्शन किया।

बड़ी माली में पानीपत के दीपक और रोहतक के खली पहलवान के बीच हुए रोचक मुकाबले में रोहतक के खली ने अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं छोटी माली में चंडीगढ़ के भूरा और मल्यावर – बिलासपुर के गौरब के बीच जबतदस्त कुश्ती हुई। इस मुकाबले में गौरब ने भूरा को पटकनी दी। समापन समारोह के रहे मुख्यातिथि सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने बड़ी माली के विजेता रहे पहलवान दीपक को 11000 रूपए के साथ गुर्ज व उप विजेता को 9000 रूपए की सम्मान राशि से सम्मानित किया।

वही छोटी माली के विजेता को 4100 रूपए और उपविजेता को 3100 रूपए बतौर पुरस्कार दिए। विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत से ज्यादा हिस्सा लेना मायने रखता है। उन्होने सभी पहलवानों से खेल की भावना से कुश्ती लड़ने का आहवान किया। दंगल के सफल आयोजन के लिए प्रधान रेखा देवी व दंगल कमेटी ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर पंचायत प्रधान रेखा देवी, उप प्रधान रतन लाल, बीडीसी सदस्य बीआर टैगोर, जिला परिषद सदस्य सूरज सोनी, कैप्टन प्यार चंद, चुन्नी लाल, सभी बार्ड सदस्य, पूर्व में रहे प्रधान व उपप्रधान, जयलाल डोड , बृज लाल, लेखराम वर्मा, किशोरी लाल, रंजीत, बलदेव आदि ने भी पहलवानों का हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button