
जितेंद्र 224 मत से जीते, 340 मतदाताओं ने चुना अहीरयादव समाज का नया अध्यक्ष
जितेंद्र 224 मत से जीते,340 मतदाताओं ने चुना अहीरयादव समाज का नया अध्यक्ष
भोपाल
राजधानी भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में अहीर यादव समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव रविवार का संपन्न्प हुई। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें समाज के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जितेंद्र यादव ने 224 मतों से जीत दर्ज की। मतगणना के बाद घोषित परिणामों में जितेंद्र यादव को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ। जीत के बाद समर्थकों में उत्साह का माहौल रहा और दोनों प्रत्याशियों कस फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव ने समाज के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे यादव समाज के हित, एकता और विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
वहीं समाज के विशाल यादव, एकवोकेट विनोद यादव, गेंदा पहलवान, श्याम यादव सहित सभी समाजनों ने बधाई दी। चुनाव अधिकारी बीडी यादव यादव ने बताया कि 359 में से 340 लोगों ने मतदान किया। जिसमें 5 मत निरस्त किए। जिसमें 224 मत विजय प्रत्याशी और 111 प्रतिद्वंद्वी को मिले।




