पानीपत ग्रामीण हलके के अर्जुन नगर में जजपा कार्यालय का किया उदघाटन
पानीपत/टीम एक्शन इंडिया
पानीपत ग्रामीण हलके मे काबड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर में जजपा कार्यकतार्ओं द्वारा पार्टी का कार्यालय खोला गया। जिसका रविवार को जजपा के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान ने रीबन काटकर उदघाटन किया। वहीं कालोनी वासियों ने देवेंद्र कादियान का कार्यक्रम में पहुंचने पर फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। पहुँचे ओर कॉलोनी वाशियों ने देवेंद्र कादियान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर देवेंद्र कादियान ने कालोनी वासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके ज्यादातर का समाधान करवा दिया गया। कादियान ने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले और अपनी-अपनी कालोनियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड?े का काम करे। इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान ने सभी प्रमुख कार्यकतार्ओं को 10 मार्च को पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की शादी में सिरसा पहुंचने का न्योता दिया। इस अवसर पर संगीत कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, रवि चौहान, नफा सिंह, विनय बडगुर्जर, अमित रंगा, दीपक बैरागी, विक्की कुमार, तरुण, रोहताश जोगी, अरविंद दुबे, शिशपाल, आंनद जोगी, श्री भगवान जोगी व राजीव गाल्हान आदि मौजूद रहे।