![](https://actionindialive.com/wp-content/uploads/2022/10/modi-jammu_59.jpg)
जम्मू-कश्मीर हर भारतीय का गौरवः प्रधानमंत्री
नई दिल्ली । एक्शन इंडिया न्यूज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर को हर भारतीय का गौरव बताया है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर जम्मू-कश्मीर को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। जम्मू-कश्मीर के लोग भ्रष्टाचार से नफरत करते हैं। उन्होंने उनका यह दर्द महसूस किया है। प्रधानमंत्री ने रविवार को वीडियो संदेश के माध्यम से जम्मू-कश्मीर रोजगार मेला को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के होनहार नौजवानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 20 विभिन्न स्थानों पर सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी तीन हजार युवाओं को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इन युवाओं को पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पशुपालन, जल शक्ति और शिक्षा-संस्कृति जैसे विभिन्न विभागों में सेवा करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य विभागों में 700 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी जोरों पर है।
जम्मू-कश्मीर के इतिहास में 21वीं सदी के इस दशक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- “अब समय पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है। मुझे खुशी है जम्मू-कश्मीर के नौजवान अपने राज्य और लोगों के विकास के लिए बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।”