कोरोना वायरस रोकने के लिए जॉर्डन में देशव्यापी कर्फ्यू

X
Action India21 March 2020 6:21 AM GMT
अम्मान। एएनएन (Action News Network)
कोरोना वायरस महामारी का प्रसार रोकने के लिएजॉर्डन ने शनिवार को सायरन बजाकर राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की शुरुआत कर कर दी है। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देश के 10 मिलियन नागरिकों की आवाजाही को अनिश्चितकाल तक के लिए सीमित कर दिया गया है।
सेना ने कहा है कि आपात स्थिति और आवश्यक सेवाओं के बगैर कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वालों को एक साल तक की जेल हो सकती है। अगली सूचना तक कर्फ्यू जारी रहेगा।
Next Story