हिमाचल प्रदेश

प्रेस क्लब ऊना के पत्रकारों ने संभाली पर्यावरण संरक्षण की कमान

टीम एक्शन इंडिया/ ऊना/ राजन पुरी
जिला के प्रेस क्लब ऊना द्वारा रविवार को वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बनगढ़ स्थित जेल परिसर के समीप वन क्षेत्र में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अगुवाई में करीब 5 साल से चल रहे इस प्रोजेक्ट के तहत 100 पौधों का रोपण किया गया। जिला वन मंडल अधिकारी सुशील राणा ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रैस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित वन कर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। पौधारोपण के लिए प्रैस क्लब के साथ-साथ वन विभाग के कर्मियों में काफी उत्साह था। इस क्षेत्र में करीब 800 पौधे लगाए जाएंगे। डीएफओ सुशील कुमार राणा ने कहा कि प्रेस क्लब ऊना द्वारा पर्यावरण संरक्षण में प्रतिवर्ष सहभागिता दर्ज कराते हुए पौधारोपण किया जाता है और साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों को भी अधिक से अधिक पौधे रोपित करने का संदेश दिया जाता है। सुशील राणा ने कहा कि जब पत्रकार इस प्रकार मोर्चा संभालते हैं तो उसका संदेश जनता तक बखूबी पहुंचता है।

डीएफओ ने बताया कि वन महोत्सव के तहत वन विभाग द्वारा 132 हेक्टेयर भूमि में करीब 86000 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा जो पहले पौधारोपण किया गया है और उसका भी रखरखाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में वन विभाग की टीम के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों की महिला और युवा भी बखूबी पौधारोपण अभियान में सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं। इस दौरान प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा 5 वर्ष से वन महोत्सव के तहत पौधारोपण अभियान को एक परियोजना के तहत अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रेस क्लब के सभी सदस्य पौधारोपण के साथ-साथ इन पौधों की देखभाल करने के प्रति भी कृत संकल्प है। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस पुनीत कार्य में योगदान सुनिश्चित करना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधारोपण निरंतर करते रहना चाहिए और साथ ही साथ उन पौधों का संरक्षण करते हुए पर्यावरण संतुलन में भागीदार बनना चाहिए।

इस मौका पर प्रैस क्लब ऊना के महासचिव जतिन्द्र कवंर, कोषाध्यक्ष मुनिद्र अरोड़ा, राजीव भनोट, विजय शर्मा, अमित शर्मा, विशाल स्लाय, चंदन शर्मा, राजेश डडवाल, राकेश राणा, विशाल शांडिल्य, राजन पुरी, सुरेश बसन, सुधीर चौधरी, विकास कौडंल, मन्नी सरोहा, मनोहर लाल, विनोद कुमार, सरोज मोदगील, हरपाल सिंह, विकास कुमार, आशुतोष, सोहन चौधरी, सतविन्द्र लठ्ठ, लखविर सिंह लक्की, संदीप खडवाल, राकेश कुमार, शिवम शांडिल्य सहित वन विभाग के सदस्य व अन्य भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button